Wednesday 12 September 2018

अभय चौटाला ने कांग्रेस विधायक को दी जान से मारने की धमकी by jagoindiavoice


बॉक्सिंग के माध्यम से किसी समय बड़े बड़ों के छक्के छुड़ाने वाले हरियाणा के चैंपियन बॉक्सर विधायक कर्ण सिंह दलाल को खुद की ही चिंता सता रही है द्य उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में स्थित पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करा
 jagoindiavoice
ई है जिसमें उन्होंने दोष लगाया है कि प्रतिपक्ष नेता अभय सिंह चौटाला ने जान से मारने की धमकी दी है और उन्हें डर है कि अभय सिंह चौटाला या उनकी पार्टी के लोग उन्हें जान से मार सकते हैं। कर्ण सिंह दलाल की तरफ से की गई इस शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने जांच पड़ताल करनी शुरू  (jagoindiavoice) कर दी है परंतु इस मामले में तब तक एफआईआर होना मुनासिब नहीं है जब तक मामले की छानबीन न कर ली जाए क्योंकि जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है वह प्रतिपक्ष के नेता चौटाला हैं। कर्ण सिंह दलाल की तरफ से दी गई शिकायत में उन्होंने कहा है कि जब वह विधानसभा से बाहर निकल रहे थे तो रास्ते में अभय सिंह चौटाला ने उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है इसलिए उन्हें व उनके परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने यह भी कहा है कि अभय सिंह चौटाला को हरियाणा के मंत्रियों का सरंक्षण है जिस कारण वह इस मामले को हल्के में नहीं ले सकते हैं। कर्ण सिंह दलाल इस मामले में शिकायत देने के बाद कुछ दिन का इंतजार करेंगे अगर मामले में कार्यवाही नहीं की जाती तो वह अपनी अगली कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे। वहीं दूसरी तरफ करण सिंह दलाल ने कहा कि इनेलो और भाजपा पूरे तरीके से मिल चुकी है इनकी मिलीभगत को वह जनता के सामने जल्द ही उजागर करने जा रहे हैं इसके लिए वह प्रदेश के हर जिले में जाकर न सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बल्कि इनका कच्चा चिट्ठा भी आम जनता के सामने रखा जाएगा।


अब जल्द आएगी गोबर से बिजली बनाने की योजना by jagoindiavoice

JagoIndiaVoice
जयपुर। खादी ग्रामोद्योग आयोग ने स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर प्लास्टिक मिश्रित तथा गाय के गोबर से कागज बनाया है। सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री गिराज सिंह ने बुधवार को कुमारप्पा राष्ट्रीय हस्तनिर्मित पेपर संस्थान में कागज की विशेषता बताते हुए कहा कि कचरे से उपयोगी उत्पाद बनाने की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान की प्रेरणा से इस परियोजना को हाथ में लिया गया है।  JagoIndiaVoice
सिंह ने कहा कि किसानों से पांच रुपये किलो गोबर खरीदने की योजना है जिससे आवारा घूमने वाली गायों के संरक्षण में मदद मिलेगी तथा किसानों को भी इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आयोग के प्रशिक्षण केन्द्रों में गोबर से बिजली बनाने की योजना शुरू हो रही है जिसे बाद में गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि स्फूर्ति योजना के तहत समुह बनाने पर तीन करोड रुपये की सहायता से गोबर उद्योग स्थापित किए जायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने नारियल तथा फूलों से बनाई गयी हवन सामग्री को भी बिक्री के लिए जारी किया। आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने दावा किया कि पतंजलि से भी सस्ती एवं अच्छी हवन सामग्री तैयार की गयी है तथा शीघ्र ही देशभर में खादी भण्डारों पर इसकी बिक्री शुरू होगी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक मिश्रित कागज के थैलों की मांग अभी से बढ़ने लगी है तथा रेमण्ड ने डेढ़ लाख थैलों की खरीद का आदेश दिया है।

4 सप्ताह बाद डीजल-पेट्रोल के दाम में ठहराव bu jagoindiavoice


jagoindiavoice
नई दिल्ली  देश में पेट्रोल तथा डीजल की आसमान छूती कीमतों में बुधवार को 28 दिन बाद ब्रेक लगा। तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों में कोई बदलाव नहीं किया। मंगलवार को महाराष्ट्र के नांदेड जिले के दो पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कीमत 91.02 रुपये प्रति लीटर रही। दोनों जगहों पर डीजल 78.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। इनमें एक पेट्रोल पंप जिले के धमार्बाद में और एक कारेगाँव में है। नांदेड़ जिले के ही कई अन्य स्थानों पर तथा परभणी जिले में कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 90 रुपये तथा डीजल 78 रुपये प्रति लीटर के पार रहा। (jagoindiavoice)
चार सप्ताह में एक बार भी इनके दाम नीचे नहीं हुये जबकि इस दौरान कई मौकों पर कच्चे तेल में गिरावट तथा डॉलर की तुलना में रुपये में मजबूती भी रही है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत 13 अगस्त को घटायी गयी थी। इसके बाद अधिकतर मौकों पर इसमें तेजी रही जबकि गिने-चुने दिनों में इनमें स्थिरता रही है।

काले जादू के चक्कर में पूरे परिवार ने दी जान by jagoindiavoice



jagoindiavoice
अहमदाबाद गुजरात के अहमदाबाद शहर में दिल्ली के बुराड़ी कांड जैसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ आत्महत्या कर ली। पूरी घटना के पीछे तंत्र-मंत्र का मामला निकल कर रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिवार के मुखिया कुणाल त्रिवेदी अपने परिवार के साथ नरोदा के अवनी स्काई में किराए के फ्लैट में रहते थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली के बुराड़ी कांड की तरह घर के मुखिया 45 वर्षीय कुणाल खुद को फांसी लगाई थी। जबकि उसकी पत्नी कविता और 16 वर्षीय बेटी श्रीन की लाश घर में पड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक कविता और उनकी बेटी श्रीन ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या की है। जबकि घर की बुजुर्ग महिला यानी कुणाल की मां बेहोश हालत में पाई गई। उसने भी जहरीली दवा पी थी, हालांकि उन पर इस दवा का असर ज्यादा नहीं हुआ। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है।

Wednesday 5 September 2018

अगर नहीं है आधार कार्ड तो भी होगा बच्चे का स्कूल एडमिशन by jago india voice


यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने कहा कि आधार न होने की स्थिति में स्कूल बच्चों के एडमिशन से इनकार नहीं कर सकते। अथॉरिटी ने स्पष्ट किया कि इस वजह से इनकार करना अवैध है। इस संबंध में यूआईडीएआई की तरफ से राज्यों के सचिवों को सर्कुलर जारी (jago india voice)
jagoindiavoice
किया गया। इसके मुताबिक, स्कूलों को सलाह दी गई कि अपने परिसर में आधार बनवाने और अपडेशन के लिए स्पेशल कैंप लगवाएं। इसके लिए स्थानीय बैंकों, पोस्ट ऑफिस, राज्य शिक्षण संस्थान, जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करें। 
यूआईडीएआई ने कहा, "ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें आधार न होने पर बच्चों को एडमिशन देने से इनकार किया जा रहा है। ये तय किया जाना चाहिए कि आधार के अभाव में किसी बच्चे को उसके अधिकार या फायदे से दूर न किया जाए। इस तरह की मनाही अमान्य है। कानून इसकी इजाजत नहीं देता। जब तक बच्चों का आधार नंबर नहीं बनता है, तब तक पहचान तय करने के दूसरे माध्यमों से उन्हें सुविधाएं और अधिकार दिए जाएं।" माना जा रहा है कि अथॉरिटी का ये कदम उन बच्चों और अभिभावकों के लिए काफी राहत भरा है, जिन पर स्कूल एडमिशन के समय आधार नंबर देने का दबाव बना रहे हैं।

इस पाकिस्तानी से कोहली को Yo-Yo Test में दी पटखनी by jago india voice

दुनिया के सबसे फिट क्रिकेट खिलाड़ियों की बात की जाए तो सबसे जुबान पर सबसे पहले विराट कोहली का ही नाम आता है। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेलकर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली की फिटनेस का सबूत तो उनके Yo-Yo Test के शानदार नतीजे भी देते हैं। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने इस नए फिटनेस टेस्ट में कोहली को भी मात दे दी है। (
jagoindiavoice
jagoindiavoice)
हाल ही में क्रिकेट चलन में आए यो-यो टेस्ट को लेकर भारतीय टीम काफी गंभीर है और खिलाड़ियों के सलेक्ट होने के लिए इस टेस्ट में पास होना जरूरी है। भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी इस हाईटेक फिटनेस टेस्ट को गंभीरता से लिया है। वेबसाइट arysports.tv के अनुसार हाल ही में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ जिसमें युवा गेंदबाज हसन अली ने बाजी मार ली। हसन अली के फिटनेस टेस्ट के नतीजे विराट कोहली से भी बेहतर आए हैं। हसन ने यो-यो टेस्ट में 20 का स्कोर हासिल किया है जो पाक टीम में सबसे ज्यादा है और कोहली से एक अंक ऊपर है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया में आम तौर पर विराट कोहली का ही यो-यो टेस्ट स्कोर सबसे अच्छा है। उनका स्कोर 19 अंक का है। हालांकि मनीष पांडे का 19.2 का स्कोर कोहली से अच्छा रहा है लेकिन वो भारतीय कप्तान के जितने क्रिकेट मैच नहीं खेलते हैं। गौरतलब है कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने लाहौर में खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट किया। 18 सदस्य टीम में से हसन अली के नतीजे सबसे बेहतर रहे। वहीं टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे इमाद वसीम टेस्ट में पास नहीं हो सके और उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा। 

चोरी हुए 21 करोड़ के पुरानी माणिक जड़ी सैंडल मिली by jago india voice

सैंडल को 13 साल से खोजा जा रहा था || Very Costely Sandel Found 


अमेरिका के मिनेसोटा म्यूजियम से 13 साल पहले चोरी हुई रूबी जड़ित सैंडल मिल गई। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया है कि इन्हें कैसे हासिल किया गया। म्यूजियम ने भी इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सैंडल 80 साल पुरानी है। सैंडल को 13 साल से खोजा जा रहा था। इन्हें 2005 में चुराया गया था। 
हॉलीवुड अभिनेत्री जूडी गारलैंड ने इन सैंडल को 1939 की ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘विजर्ड ऑफ ओज’ में पहना था। म्यूजियम के डायरेक्टर जॉन केल्श के मुताबिक, सैंडल का 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपए) का बीमा कराया गया था। इस वक्त इनकी कीमत 30 लाख डॉलर (करीब 21 करोड़ रुपए) बताई जा रही है।  (JagoIndiavoice)

'लोगों ने तरह-तरह की जानकारी दी': पुलिस चीफ स्कॉट जॉनसन के मुताबिक, लोगों ने इनके बारे में कई तरह की जानकारी दी। किसी ने कहा किअनमोल सैंडल एक रेस्त्रां की दीवार में हैं। किसी ने बताया कि उन्हें लोहे की खदानों में फेंक दिया गया है। पुलिस ने इस दौरान सभी जानकारी की जांच की, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। इस बीच, सैंडल की नकल बाजार में आ चुकी थी। कुछ साल पहले इन सैंडल का पता लगाने वाले व्यक्ति को 10 लाख डॉलर का इनाम देने का ऐलान भी किया गया था।
इंश्योरेंस के पैसे भी मांगें: पुलिस ने बताया कि हमने इनके मिलने की उम्मीद खो दी थी। साल भर पहले किसी ने सैंडल का इंश्योरेंस करने वाली कंपनी से सैंडल के बदले पैसे मांगने की कोशिश की। ऐसा कहा जा रहा है कि यहीं से पुलिस ने एफबीआई की मदद ली और एक साल बाद सैंडल को वापस म्यूजियम में पहुंचा दिया। जानकारी के मुताबिक, सैंडल में लगे रत्नों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। 
चोरी वाले दिन म्यूजियम के कैमरे बंद थे: पुलिस ने बताया कि 2005 में सैंडल चोरी होने की रात म्यूजियम के कैमरे काम नहीं कर रहे थे। सैंडल को बेहद साधारण तरीके से शीशा तोड़कर निकाल लिया गया था। घटना के बाद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। सैंडल की चोरी पर ‘हू स्टोल रूबी स्लिपर्स’ (किसने रूबी की सैंडल चुराई) नामक एक डॉक्यूमेंट्री 2015 में रिलीज हुई थी।